Saturday, 15 October 2022

एडीजी संजय पुरी ने मेरठ में बटालियनों का किया निरीक्षण।

बोले एनसीसी कैडेट्स को मिलेगा ड्रोन बनाने का प्रशिक्षण।

मेरठ 14 अक्टूबर (CY न्यूज) यूपी के एनसीसी एडीजी मेजर जनरल संजय पुरी ने शुक्रवार को मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के साथ ही विभिन्न बटालियनों का निरीक्षण किया। मेजर जनरल पुरी ने बताया कि एनसीसी आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रही है। एक समय जहां एनसीसी कैडेट्स को पुराने जमाने के शिप माडल बनाना सिखाया जाता था, वहीं अब ड्रोन बनाने के प्रक्रिया भी सिखाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षण में इसे शामिल करने से तकनीकी दक्षता राखमे वाले कैडेट को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही कैडेट्स को एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग भी दी जा रही है जिससे उनमें रोमांचक खेलों व करियर की ओर आगे बढ़ने को प्रेरणा मिले। एडीजी एनसीसी मेजर जनरल संजय पुरी ने कहा की वह समय-समय पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों के अंतर्गत आने वाले एनसीसी बटालियन का निरीक्षण करते रहते हैं, जिससे एनसीसी कैडेट्स को प्रोत्साहन दिया जा सके।

इससे पूर्व एसएससी ग्रुप मुख्यालय में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस घोष ने एडीजी का स्वागत किया। एडीजी ने मेरठ ग्रुप के अंतर्गत आने वाले विभिन्न एनसीसी बटालियनों के कमान अधिकारियों से मुलाकात करने के साथ ही एनसीसी कैडेट्स व पूर्व एनसीसी कैडेट्स से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एनसीसी प्रशिक्षकों से भी बातचीत की और प्रशिक्षण को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। मेरठ छावनी में एडीजी एनसीसी ने 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, 70 यूपी एनसीसी बटालियन, थर्ड आर्टी बटालियन आदि का भी निरीक्षण किया। एनसीसी के महानिदेशक पहली बार सोमवार 17 अक्टूबर को मेरठ एनसीसी ग्रुप मुख्यालय का निरीक्षण करने मेरठ आ रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब एनसीसी के महानिदेशक देशभर में विभिन्न प्रदेशों में संचालित एनसीसी ग्रुप मुख्यालयों और एनसीसी बटालियन का निरीक्षण कर एनसीसी अधिकारियों के साथ कैडेट्स को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...