मेरठं 14 अक्टूबर (CY न्यूज) चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने यूजी में प्राइवेट पढ़ाई पर रोक लगा दी है। विवि के इस फैसले ने लाखों छात्रों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मेरठ में रेगुलर से ज्यादा छात्र प्राइवेट में परीक्षा देते हैं। यूपी की दूसरी यूनिवर्सिटी पहले ही प्राइवेट एंट्री बंद कर चुके हैं। विवि की परीक्षा समिति में कुलपति की अध्यक्षता में ऑनलाइन निर्णय लिए गये। जिसमें विवि से संबद्ध शासकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं की डिग्री पूर्व से ही संबंधित महाविद्यालयों में भेजी जाती रही है। परीक्षा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि स्ववित्तपोषित संस्थाओं के संस्थागत विद्यार्थियों की डिग्री भी अब संबंधित कॉलेजों को भेजी जाएंगी बी.ए, बी.कॉम अंतिम वर्ष एवं एम.ए, एम.कॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का मूल्यांकन ओ.एम.आर सीट के माध्यम से होता रहा है जिसमें नए एवं पुराने पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी के माध्यम से रिजल्ट तैयार किया गया है। जिस भी उत्तर कुंजी से विद्यार्थियों के प्राप्तांक अधिक है उसे मानते हुए परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया। अतिरिक्त परीक्षा केंद्र अधीक्षक एवं सहायक केंद्र अधीक्षक विवि के परीक्षा नियमों के अनुसार महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा नियुक्त किये जाने का निर्णय लिया गया। वार्षिक प्रणाली के बैक पेपर स्पेशल बैंक एवं विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ कराने का निर्णय लिया गया। इन परीक्षाओं को आयोजित करने की सम्भावित तिथि 15 दिसम्बर 2022 है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा समिति द्वारा स्नातक स्तर की व्यक्तिगत परीक्षाएं बंद करने का निर्णय लिया गया। स्नातकोत्तर स्तर पर अभी व्यक्तिगत परीक्षाएं जारी रहेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जो व्यक्तिगत परीक्षाओं के फार्म भरना चाहते थे वे विवि के प्रवेश पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराते हुए संस्थागत विद्यार्थी के रूप में प्रवेश ले सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2022 है। विवि की मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न परीक्षाओं के मूल्यांकन में परीक्षकों का शिक्षण अनुभव न्यूनतम तीन वर्ष किये जाने का निर्णय लिया गया। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने यूजी में प्राइवेट पढ़ाई पर रोक लगाने के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने विवि के मुख्य गेट पर विवि प्रशासन का पुतला फूंककर नारे लगाए। छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा कि विवि मध्यम वर्ग के गरीब छात्रों को शिक्षा से दूर करने के इस तरह के बेतुके फरमान जारी कर गरीब कमजोर छात्रों को शिक्षा से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। छात्र नेता अंकित अधाना ने कहा की सरकारी कॉलेजों मे सीमित सीटें हैं। निजी कॉलेजों में फीस न भर पाने वाले छात्रों के पास बाद में व्यक्तिगत परीक्षा का विकल्प बचता है। जिसे विवि प्रशासन खत्म कर गरीब छात्रों को शिक्षा से दूर कर रहा है छात्र इसका डटकर विरोध करेंगे विवि प्रशासन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment