Saturday, 8 October 2022

बारह वफात, शहर में निकलेंगे जुलूस, होंगे जलसे।

मेरठ 08 अक्टूबर (CY न्यूज) मोहम्मद साहब की पैदाइश व वफात का दिन रविवार को ईदुल मीलादुल नबी यानि बारह वफात के तौर पर मनाया जायगा। जानकारी देते हुए नायब शहर काजी जैनुल राशिद्दीन ने बताया, इस दिन मोहम्मद साहब की याद में जगह-जगह जलसे व जुलूस निकाले जायेंगे। घरों व मस्जिदों आदि को सजाया जाएगा व रौनक होगी। गुजरी बाजार, शाहपीर गेट, माहीगिरान आदि स्थानों पर जलसे होंगे। गुड्डदी बाजार चौक में रात्रि को सीरत पाक का जलसा होगा, जिसमें हजरत मौलाना मशहूद रहमान चतुवेर्दी, मौलाना मुफती मैराज आदि मौलवी बयान फरमाएंगे। यह जलसा जमियत उलमा की निगरानी में होगा। इस दौरान नायब शहर काजी ने प्रशासन से अपील की कि बारह वफात को मुस्लिम मोहल्लों में जहां-जहां जलसे होंगे और जुलूस निकाले जाएंगे, वहां के रास्तों पर सफाई की विशेष व्यवस्था कराई जाए, सड़कों पर चूना डाला जाए। पानी व बिजली की व्यवस्था भी बनी रहें।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...