Monday, 10 October 2022

दिव्यांश ने दी मौत को मात।

मेरठ 09 अक्टूबर (CY न्यूज) फूलबाग कॉलोनी के हंस चौराहे पर उस समय चीख-पुकार मच गई जिस वक्त एक अल्टो कार ने फूलबाग कॉलोनी के युवक दिव्यांश को टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद अल्टो कार ने दिव्यांश के ऊपर दोनों टायर उतार दिए वही युवक के साथियों ने मिलकर उसको लोकप्रिय में भर्ती कराया। खुशकिस्मती की बात यह है कि दिव्यांश के कुछ दोस्त भी उसके साथ रोड पर खाना खाकर टहल रहे थे। तभी दिव्यांश ने जैसे ही रोड पार की तो एक अल्टो कार आई और उस को टक्कर मारकर उसके ऊपर दोनों टायर चढ़ाकर निकल गई। दिव्यांश कई गम्भीर चोटें भी आई हैं और अभी वह स्वस्थ की ओर है वही दिव्यांश के मित्रों ने बताया कि जिस कार ने टक्कर मारी थी उस कार की हेडलाइट भी बंद थी और वह अल्टो 800 कार थी। वही मौके पर कुछ युवकों ने गाड़ी का पीछा भी किया मगर है हाथ ना सकी और बताया गया कि गाड़ी इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद गाड़ी का बैलेंस भी बहुत ज्यादा बिगड़ा। हालांकि गाड़ी सवार गाड़ी लेकर युवक भाग निकला। युवक दिव्यांश को चोटे आई और युवक दिव्यांश ने मौत को मात दे दी, खबर लिखे जाने तक दिव्यांश की हालत में सुधार बताया गया है। थानाध्यक्ष नौचंदी ने बताया कि एक्सीडेंट के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। गाड़ी व गाड़ी चालक की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...