Wednesday, 23 June 2021

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा ई-सेवा पोर्टल के माध्यम से एक जनपद एक उत्पाद सी0एफ0सी0 योजना के अंतर्गत स्वीकृत कॉमन फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास किया गया

गाजियाबाद 23 जून(चमकता युग) जनपद एक उत्पाद सी0एफ0सी0 योजना के अंतर्गत ए0के0जी0 फाउंडेशन एंड इनोवेशन प्रोडक्ट डेवलपमेंट नाम से पृथक एस0पी0वी0 का गठन किया गया, जिसमें कुल 22 सदस्य हैं। एस0पी0वी0 द्वारा जनपद में कॉमन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था, जो कि गत वर्ष जनपद स्तरीय समिति से स्वीकृत कराते हुए शासन को प्रेषित किया गया था। उक्त प्रस्ताव की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यंग एंड अर्नेस्ट तथा जिला उद्योग केंद्र गाजियाबाद की टीम द्वारा तैयार की गई थी, जिस पर अंतिम रूप से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा अंतिम रूप से स्वीकृति प्राप्त हुई। उक्त कॉमन फैसिलिटी सेंटर की कुल परियोजना लागत 14.88 करोड रुपए है, जिसमें 90% धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जाएगी एवं शेष 10% धनराशि एस0पी0वी0 के सदस्यों द्वारा व्यय की जाएगी। सामान्य सुविधा केंद्र की बिल्डिंग पूर्व से अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में स्थापित है, जिसमें रिसर्च एवं डेवलपमेंट लैब, मॉडल टूल रूम तथा टेस्टिंग लैब की स्थापना की जाएगी। सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित होने से जनपद की इंजीनियरिंग उत्पाद से जुड़ी हुई हजारों इकाइयों को नए उत्पाद डिजाइन कराने में तथा रॉ मैटेरियल एवं उत्पादों की टेस्टिंग कराने में स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में इस प्रकार का कोई सेंटर जनपद में कार्यरत नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हेतु सामान्य सुविधा केंद्र के शिलान्यास के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 8 जनपदों में सी0एफ0सी0 का शिलान्यास किया गया, जिसमें भदोही, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद आदि प्रमुख हैं। प्रदेश सरकार द्वारा लगभग रु 73 करोड की अनुदान से 9 सी0एफ0सी0 का निर्माण कराया जाएगा । इसके साथ-साथ ऑनलाइन रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश की 31542 इकाइयों को रु. 2500 करोड़ का ऋण प्रदान किया गया। आज के कार्यक्रम के दौरान ए0के0जी0 फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट के सी0ई0ओ0 डॉ. आर0के0 अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को परियोजना का विवरण प्रस्तुत किया और गाजियाबाद उद्योग के लिए इस बहुप्रतीक्षित सी0एफ0सी0 की मंजूरी के लिए एस0पी0वी0 सदस्यों की ओर से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद गाजियाबाद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन  कार्यक्रम योजना के लाभार्थी प्रियंका बंसल को वस्त्र निर्माण हेतु रुपए 25 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ललित कुमार को दुग्ध उत्पाद हेतु रु. 8 लाख, तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना अंतर्गत विनय कुमार शर्मा को हार्डवेयर फिटिंग हेतु रु. 25 लाख का चेक वितरण प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री मा0 अतुल गर्ग तथा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा ए0के0जी0ई0सी0 परिसर में किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत संगीता त्यागी को टेलरिंग हेतु सिलाई मशीन तथा बाबूराम को लोहारगिरी हेतु टूल किट प्रदान की गई। खादी ग्राम उद्योग द्वारा संचालित महात्मा गांधी खादी एवं ग्रामोद्योग रोजगार योजना अंतर्गत रचना को रु.12 हजार का चेक प्रदान किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी लाभार्थियों को तथा एस0पी0वी0 के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए यह आह्वान किया गया कि मा0 प्रधानमंत्री जी की आत्मनिर्भर भारत की परियोजना को उक्त योजनाओं के माध्यम से लागू किया जाए, जिससे कि स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित हो एवं सी0एफ0सी0 के माध्यम से विश्व स्तरीय उत्पाद तैयार किए जाएं। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ओ0डी0ओ0पी0 सी0एफ0सी0 योजना में आवेदन करने हेतु एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया जिसके माध्यम से सी0एफ0सी0 स्थापना हेतु इच्छुक उद्यमी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री अतुल गर्ग, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, राकेश गर्ग, एस0पी0वी0 के सभी सदस्य तथा एस0पी0वी0 के प्रमुख डॉ आर.के.अग्रवाल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...