मेरठ 19 जून (चमकता युग) गोकशी की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस पर खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। बात बढ़ने पर पुलिस ने नाले से अवशेष निकलवा कर जांच के लिए भेज दिए। वहीं, सीओ ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही.लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के ऊंचा सद्दीकनगर निवासी राशिद कुरैशी की घर में ही किराना की दुकान है। वह विश्व हिंदू महासंघ से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर सीसीटीवी लगे हुए हैं। बराबर में एक खंडहरनुमा मकान है.गुरुवार रात करीब तीन बजकर 44 मिनट पर कुछ युवक ई-रिक्शा में गाय को लेकर मकान मे पहुंचे। करीब एक घंटा बाद वह ई-रिक्शा में ही मांस ले गए, जबकि खाल व अन्य अवशेष पास के ही नाले में फेंक दिए। सुबह इसकी सूचना चैकी पुलिस को दी।आरोप है कि पुलिसकर्मी खानापूर्ति कर लौट गए। शाम को उन्होंने जानकारी विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं को दी। वह मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस की सेटिग से गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। आरोपी खाल व अन्य अवशेष नाले में फेंक कर चले गए। इस पर पुलिस ने नाले से खाल और अवशेष निकलवा कर जांच के लिए भेज दिए। उधर, कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत लखनऊ तक कर दी थी। सीओ अर¨वद चैरसिया ने बताया कि मामले की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पवन पहलवान, रवि लोइया, अंकित गुर्जर, नकुल काजीपुर, अंकुर शर्मा, अभी पंडित, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment