Saturday, 19 June 2021

कार सवार व्यक्ति ने मां बेटे को टक्कर मार किया घायल।


मेरठ 19 जून (चमकता युग) कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त आसपास के लोगों ने कार चालक को चारों ओर से घेर लिया। इस बीच चालक घटनास्थल पर कार को छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने मां और पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइंस कोतवाली को 401 आदर्श पूरी दौराला मेरठ निवासी कुलदीप भंडारी ने तहरीर देकर बताया कि 13 जून को दोपहर करीब चार बजे नेशनल हाईवे से होते हुए भाई दिनेश और मां स्कूटी पर सवार होकर दौराला जा रहे थे। इस बीच पीछे से सफेद रंग की कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें दिनेश और मां गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने कार को चारों ओर से घेर लिया था। इस बीच चालक घटनास्थल पर कार को छोड़कर वहां से फरार हो गया था। राहगीरों ने परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां मां की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...