मेरठ 26 जून (चमकता युग)। नकली दवाई के बाद अब नकली मार्कशीट और डिग्री के गिरोह के रैकेट को पुलिस ने पकड़ा है। ये रैकेट के सदस्य युवक और युवतियों को 50 हजार में डॉक्टर और 30 हजार में इंजीनियर बनाते थे। मजे की बात यह है कि इंटरनेट पर जांच के बाद भी मार्कशीट और डिग्री को कोई पकड़ नहीं सकता था। पुलिस ने गिरोह के पास से भारी मात्रा में विभिन्न नामी संस्थानों की फर्जी मार्कशीट्स डिग्री और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। यह गिरोह अवैध रूप से फर्जी दस्तावेजों, मार्कशीट व चिकित्सकीय डिग्रियां बनाकर लोगों से मोटी रकम की वसूली करता था। गिरोह का सरगना और उसकी पत्नी फरार है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना नौचंदी पुलिस ने जी ब्लॉक शास्त्रीनगर में अवैध रूप से चल रहे फर्जी दस्तावेजों, फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया।पुलिस ने मौके से एक आरोपी हर्षित बुद्धिराजा पुत्र विनोद बुद्धिराजा निवासी डी ब्लॉक को उसके मेडिकल थानाक्षेत्र स्थित ए-16 एस-1 कीर्ति पैलेस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना मुख्य आरोपी जवाहर लाल रैना और उसकी पत्नी रीता रस्तौगी की तलाश शुरू कर दी है। जवाहर लाल रैना ही गिरोह का मास्टर माइंड है। पुलिस केा मौके से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट,डिप्लोमा प्रमाणपत्र,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,एनरोलमेन्ट,एनओसी,भरी व खाली एडमिशन एक्जामिनेशन फार्म व अन्य दस्तावेज,कम्प्यूटर,प्रिंटर, मोहरें, स्टीकर आदि बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पैसा कमाने के लिए गिरोह युवक युवतियों को फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा डिग्री आदि बनाकर देते थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment