मेरठ 26 जून (चमकता युग)। मेरठ के दौराला रेलवे फाटक को शनिवार को बंद कर दिया गया। दोनों तरफ गड्ढे खुदवाकर उसमें सीमेंट के पिलर लगा दिए गए। जिसके बाद व्यापारियों ने फाटक पर पहुंचकर हंगामा कर फाटक बंद करने का विरोध किया। रेलवे विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। कुछ व्यापारी फाटक पर पटिरयों के बीच बैठ गए, जिन्हें समझाकर उठाया गया। नगर पंचायत चेयरमैन दौराला और दौराला व्यापार संघ ने अपनी-अपनी तरफ से डीआरएम और तहसीलदार को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।दौराला-सरधना मार्ग स्थित फ्लाईओवर के नीचे दौराला रेलवे फाटक है। कई साल पहले फ्लाईओवर बन गया था, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे रेलवे विभाग फाटक को बंद कर सकता है।पूर्व में भी कई बार ऐसा मौका आया था, मगर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर टाल दिया था। मगर, शनिवार को रेलवे विभाग ने दौराला फाटक को बंद करने की कवायद शुरू की तो दौराला कस्बे के व्यापारियों ने इसका पुरजोर विरोध किया। सीमेंट के पिलर लगाने आए कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया गया।सूचना पर रेलवे विभाग के डीआरएम, सरधना तहसीलदार समेत दौराला पुलिस, जीआरपी और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया। मगर, व्यापारी पुरूषोत्तम उपाध्याय रेलवे फाटक के बीच में बैठ गए, जिन्हें शांत कर उठाया गया। चेयरमैन रीमा शर्मा ने और व्यापार संघ अध्यक्ष हरपाल चौहान ने बताया कि अपनी तरफ से अधिकारियों को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर विभिन्न बिंदुओं को बताते हुए फाटक खुलवाने की मांग की है।चेयरमैन पति नवीन शर्मा ने फोन पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से फाटक बंद करने का प्रकरण बताया। जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह रेलवे मंत्री से वार्ता कर फाटक को जनहित में खुलवाने का प्रयास करेंगे। ताकि व्यापार ठप न हो और लोगों को फ्लाईओवर से घूमकर आने में परेशानी न हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment