जनपद में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्य में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण परिवेश में इस कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित करते हुए ग्राम वासियों को इसका भरपूर लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 ग्रामों में जो अपूर्ण सामुदायिक शौचालय का कार्य अवशेष है उसकी धनराशि आज की मीटिंग में स्वीकृत की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी शौचालय के निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप पूरा करने की कार्यवाही संबंधित अधिकारीगण करेंगे। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम में गति लाने के उद्देश्य से आयोजित कमेटी की बैठक में एक नए वाहन को किराए पर लेकर संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई। वहीं दूसरी ओर पूर्व में दो पुराने संचालित वाहनों का नवीकरण करने के संबंध में भी निर्णय लिया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की वार्षिक कार्य योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई। योजना के अंतर्गत कार्यरत मेन पावर के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के संबंध में निर्णय लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने इस अवसर पर पंचायत राज से जुड़े हुए अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके तहत चलने वाली गतिविधियों को बहुत ही प्रमुखता के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जाए ताकि ग्रामीण नागरिकों को सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ प्राप्त हो सके और जनपद के ग्राम एवं मजरे स्वच्छ बन सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के0 त्रिपाठी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सुरेश शर्मा, संपादक, चमकता युग ,मोदी नगर गाजियाबाद ।

No comments:
Post a Comment