मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह चाणक्यपुरी स्थित सांसद राजेंद्र अग्रवाल से मिलने पहुंचा। उन्होंने कहा कि मेरठ 20 कैरेट आभूषणों के व्यापार के लिए समूचे एशिया में सबसे लोकप्रिय मंडी है। 20 कैरेट की मांग पूरी होने में सांसद का सराहनीय योगदान रहा। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि सांसद ने दो बार संसद के पटल पर पूरे तर्कों के साथ इस विषय को रखा था। विजय आनंद अग्रवाल, राजकुमार भारद्वाज, आकाश प्रकाश मांगलिक, अशोक रस्तोगी, संदीप अग्रवाल, मनोज गर्ग, राकेश माहेश्वरी, दीपक रस्तोगी व विपिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Friday, 18 June 2021
दूसरी फार्म व देशभर में कई भी बेच सकते है ज्वैलरी।
मेरठ 18 जून (चमकता युग) । सोने के आभूषणों में हालमार्किंग कानून के तहत 20 कैरेट ज्वैलरी को मान्यता देने से एक तरफ जहां व्यापारियों में खुशी की लहर है तो वहीं, ग्राहक भी इसके लाभ से इसे भविष्य के लिए काफी फायदेमंद बता रहे हैं। ग्राहक अब सोना खरीदने के बाद दूसरी फर्म को आसानी से बेच सकता है। साथ ही दूसरे शहर, दूसरे जिले या देश में कहीं भी इसे आसानी से व्यापार कर सकता है। दूसरी फर्म को बेचना आसान : अमित गर्ग शारदा रोड निवासी अमित गर्ग ने बताया कि 20 कैरेट ज्वैलरी को मान्यता मिलने से ग्राहक को कई लाभ हुए हैं। पहला वह एक फर्म से खरीदने के बाद देश भर के किसी कोने में दूसरी फर्म को आसानी से बेच सकता है। धोखाधड़ी की आशंका कम होगी।साथ ही शुद्धता की पूरी गारंटी होगी। वहीं, रक्षापुरम निवासी मुध कक्कड़ ने कहा कि शुद्धता के मानक से ग्राहक को काफी राहत मिलेगी। सांसद का मुंह मीठा कराकर दिया धन्यवाद।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment