Friday, 18 June 2021

जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गंभीर


गाजियाबाद 18 जून (चमकता युग) उत्तर प्रदेश सरकार के आइजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं । संबंधित अधिकारी डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों को आज ही निस्तारण करेंगे । जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों के निराकरण को लेकर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। जिला अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को एवं विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी आइजीआरएस पोर्टल की अधिकारियों के द्वारा निरंतर स्तर पर समीक्षा की जाए और जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें आइजीआरएस पोर्टल पर उपलब्ध हो रही हैं उनका निराकरण एवं निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि के भीतर सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने इस कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पाया कि आइजीआरएस पोर्टल पर आठ विभागीय शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में प्रदर्शित हो रही है, जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग ग्रामीण विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, राजस्व एवं आपदा, उप जिलाधिकारी लोनी एवं मोदीनगर से संबंधित है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को डिफाल्टर की श्रेणी की सभी शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए 1 दिन के भीतर इनका निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा है कि जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर आइजीआरएस पोर्टल सरकार का महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से जनता की ऑनलाइन शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आईजीएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर निरंतर समीक्षा करते हुए निस्तारण के संबंध में जन सामान्य से भी वार्तालाप समय-समय पर किया जाता है। अतः सभी अधिकारी गण पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रतिदिन निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ आम नागरिकों को निरंतर स्तर पर प्राप्त होता रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद ने यह जानकारी दी । 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...