Wednesday, 14 July 2021

11हजार की लाइन की चपेट में आने से युवक झुलसा।


मेरठ 14 जुलाई (चमकता युग) मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह में अनेक मकानों की छतों से गुजर रही बिजली की 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से जान को खतरा बना हुआ है। दो दिन पहले छत से गुजर रही लाइन से युवक का सिर लग गया जिससे वह झुलस गया। पीड़ित परिवारों के अनेक लोग झुलसे युवक को लेकर मंगलवार को तहसील पहुंचे और एसडीएम से अनेक परिवारों की जान के लिए खतरा बनी बिजली की लाइन हटवाने की मांग की।

मोहल्ला कल्याण सिंह मिल बाईपास पर नूरजहां कालोनी बसी हुई है। वहां के निवासी नवाब, अय्यूब, यामीन, खुर्शीद, सुऐब, साहिल, इकरामुद्दीन, नौशाद, अंजीम, रिजवाना ने एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि उनके मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार जा रहे हैं।उनसे कोई न कोई घटना होती रहती है। दो दिन पहले सरफराज के मकान की दीवार के पास युवक के साथ घटना हो गई। उसका सिर बिजली के तार से लग गया। वह बुरी तरह झुलस गया। उसका इलाज कराया गया।

बताया कि वे कई बार बिजली अफसरों के पास जा चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि उनके मकानों के ऊपर से जा रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन को हटवाया जाए। आशंका है कि कहीं बड़ी घटना न हो जाए। उधर, बिजली अफसरों का कहना है कि बिजली की लाइन बहुत पहले से है। कालोनीवालों ने लाइन के तारों के नीचे प्लॉट काट दिए और मकान बना लिए। 11 हजार की लाइन मेरठ के अफसरों के आदेश पर ही हटाई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...