मोहल्ला कल्याण सिंह मिल बाईपास पर नूरजहां कालोनी बसी हुई है। वहां के निवासी नवाब, अय्यूब, यामीन, खुर्शीद, सुऐब, साहिल, इकरामुद्दीन, नौशाद, अंजीम, रिजवाना ने एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि उनके मकानों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार जा रहे हैं।उनसे कोई न कोई घटना होती रहती है। दो दिन पहले सरफराज के मकान की दीवार के पास युवक के साथ घटना हो गई। उसका सिर बिजली के तार से लग गया। वह बुरी तरह झुलस गया। उसका इलाज कराया गया।
बताया कि वे कई बार बिजली अफसरों के पास जा चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि उनके मकानों के ऊपर से जा रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन को हटवाया जाए। आशंका है कि कहीं बड़ी घटना न हो जाए। उधर, बिजली अफसरों का कहना है कि बिजली की लाइन बहुत पहले से है। कालोनीवालों ने लाइन के तारों के नीचे प्लॉट काट दिए और मकान बना लिए। 11 हजार की लाइन मेरठ के अफसरों के आदेश पर ही हटाई जा सकती है।

No comments:
Post a Comment