मेरठ 14 जुलाई (चमकता युग) मवाना कस्बे के मोहल्ला मुन्नालाल में सोमवार रात छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।
मोहल्ला निवासी विजय मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात वह मकान की दूसरी मंजिल पर सो गया था। देर रात करीब ढाई बजे छत से किसी के गिरने की जोरदार आवाज आई। आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग और परिजन पहुंचे तो देखा कि विजय जमीन पर पड़ा हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों ने आनन-फानन में बिना किसी कानूनी कार्रवाई के विजय का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को मामले की जानकारी नहीं है।

No comments:
Post a Comment