Wednesday, 14 July 2021

सट्टा लगवाने वाले के घर पर पुलिस ने मारा छापा।


मेरठ 14 जुलाई (चमकता युग) खरखोदा थाना क्षेत्र के फफूंडा गांव निवासी पूनम भारद्वाज ने गांव के ही कुछ लोगों पर सट्टा खिलवाने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।

मंगलवार को शिकायत मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणें के बीच खुली सभा की और जांच की। ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। इस संबंध में थाना प्रभारी संजय शर्मा का कहना है कि गांव में पुलिस जांच के लिए गई थी। ग्रामीणों के बयान दर्ज कराए हैं। बताया गया कि वह ग्रामीणों के खिलाफ झूठी शिकायत कर अधिकारियों को भ्रमित कर रही है।वहीं, इस संबंध में पूनम शर्मा का कहना है की पुलिस ने खुली सभा में उसे बुलाकर उसका बयान लेना गंवारा नहीं समझा। उसने आरोप निराधार बताए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष की एक महिला ने पूनम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...