Wednesday, 14 July 2021

चोरी की गाड़ी काटने वाले भाइयों की तलाश जारी।


मेरठ 14 जुलाई (चमकता युग) सोतीगंज में चोरी की गाड़ी काटने वाले तीन सगे भाईयों समेत चार कबाड़ियों की तलाश में रात में पुलिस ने दबिश दी। चारों कबाड़ी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। पुलिस के मुताबिक सोतीगंज में शिंकजा कसने पर भी गददू, मोहसिन, जीशान उर्फ पव्वा, शोएल उर्फ सीना चोरी की गाड़ियां लगातार काट रहे हैं। इसकी सूचना एसएससी प्रभाकर चौधरी को मिली। जिस पर मंगलवार आधी रात को सदर बाजार पुलिस ने इन चारों कबाड़ी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी है।

बताया कि गददू, मोहसिन, जीशान उर्फ पव्वा तीनों भाई हैं, जो कि सोतीगंज में रहते हैं। जबकि चौथा आरोपी शोएल उर्फ सीना जली कोठी स्थित पटेल नगर में रहता है। चारों की तलाश में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह अपने घर से फरार मिले।स्पेशल 75 पुलिस वालों से जानकारी लेने के बाद ही कबाडियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की गई है।

अब सोतीगंज में चोरी का वाहन काटने पर पुलिस ने पूरी तरह से पाबंदी लगा दी। लाइन में प्रशिक्षण ले रहे स्पेशल 75 पुलिस वालों से भी सोतीगंज की जानकारी ली गई है। उसके बाद ही सोतीगंज पर शिकंजा कसने की पुलिस द्वारा तैयारी की गई है।

सोतीगंज में चोरी के वाहन काटने वाले कौन-कौन कबाड़ी वांछित है। पहले उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि शातिर कबाड़ियों के यहां पर दबिश दी गई थी, लेकिन वह नहीं मिले।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...