Wednesday, 14 July 2021

रास्ते में जाम चलाने वालों की धरपकड़ जारी।


मेरठ 14 जुलाई (चमकता युग) शाम ढलते ही शहर के मुख्य मार्गो पर जाम छलकने शुरु हो जाते है। थाना स्तर पर हो रही अनदेखी की वजह से कई बार शराबियों के बीच मारपीट तक की नौबत आ जाती है। जिसकी वजह से माहौल बिगड़ने की संभावनाएं बनी रहती है।

रविवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी की फटकार के बाद लालकुर्ती पुलिस ने चैपल स्ट्रीट समेत कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए शराबियों व रेस्टोरेट संचालकों के चालान किये थे। उसके बावजूद सड़क पर जाम छलकने बंद नहीं हुए। मंगलवार को लालकुर्ती इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ चैपल स्ट्रीट, एसजीएम गार्डन के समीप व अन्य क्षेत्रों में जाम छलकाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस टीम को देखकर वहां भगदड़ मच गई।इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई व उनके वाहनों के दस्तावेज चेक किये। थाना प्रभारी ने रेस्टोरेट के बाहर खड़े होकर शराब पिलाने वाले संचालकों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...