Wednesday, 14 July 2021

ऑटो चालक के साथ मारपीट, एसएसपी कार्यालय में करवाई शिकायत दर्ज।


मेरठ 14 जुलाई (चमकता युग) मकबरा डिग्गी निवासी इरफान पुत्र गुलफाम आटो चालक है। उसने बताया कि मंगलवार दोपहर उसका बेगमपुल चौराहे पर रैपिड रेल की व्यवस्था में लगे सुरक्षा गार्ड से विवाद हो गया। गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर इरफान को डेरावाल के निकट दबोच लिया। आरोप है कि अभद्रता करते हुए उन्होंने इरफान की जमकर पिटाई की, लहूलुहान हालत में चालक सदर थाने पहुंचा। पुलिस कर्मियों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। उसने बताया कि कई घंटे बाद सदर पुलिस ने घटना लालकुर्ती की बतातें हुए उसे वहां भेज दिया। लेकिन लालकुर्ती पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नही की, उसने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...