Saturday, 10 July 2021

जन्म दिवस के उपलक्ष पर लगाया रक्तदान शिविर।



मेरठ  10 जुलाई (चमकता युग)फलावदा मदवाडी गांव के प्राथमिक विघालय मे आई डीम टू ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौरव शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।इस आयोजन मे लोगो ने बढ चढकर भाग लिया और अधिक मात्रा मे रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य रुप से उन जरुरतमंदो बच्चो के लिए जो थैलेसिमिया बीमारी से ग्रस्त है 66 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मैं आर.एस.एस के कार्यकर्ता गौरव शर्मा, प्रचार प्रमुख मवाना खंड जिला विद्यार्थी प्रमुख अंकुश,विशाल प्रखंड मंत्री विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल कुलदीप,लोकेश,पंकज प्रखंड संयोजक, उज्जवल व आए ड्रीम ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव गौरव शर्मा ,राजन चोधरी संस्थापक, फतेह प्रधान आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...