Sunday, 11 July 2021

लगातार आठ दिनों से किया जा रहा पौधारोपण।


मेरठ 11 जुलाई (चमकता युग) ग्लोबल सोशल कनेक्ट तथा मेरा शहर मेरी पहल के सदस्यों ने मां वैष्णो कॉलेज ऑफ एजुकेशन रुड़की रोड मेरठ के पास पौधे लगाए गए। इस वृक्षारोपण समारोह मैं मुख्य अतिथि के रूप में प्रखर कुमार सहायक अभियंता,छेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रहा। उन्होंने वृक्षों के प्रति सभी सदस्यों को जागरूक किया, और उन्होंने बताया कि पेड़ लोगों की जीविका का साधन है और इंधन का भी प्रमुख साधन है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। कॉलेज की चेयरमैन श्रीमति सविता त्यागी ने बताया कि पेड़ों के होने से चिड़िया व अन्य प्रकार के जीव जंतुओं को उनका घर मिलता है जिससे वो धूप और बारिश में अपने परिवार की रक्षा करते है। पेड़ों के होने से दुनिया भर को किताबें,अखबार,रबड़,रस्सियाँ, और बहुत सी जरूरत की चीजें मिलती है। पेड़ों के अनेकों फायदे है और नुकसान लगभग कुछ भी नहीं है।इसलिए हमें वृक्षों की कटाई कम से कम करने चाहिए।वृक्ष हमारे जीवन का एक बहुमूल्य साथी है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और जीवन बचाए। कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर सुशील त्यागी,प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा चौधरी,दादरी ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार,ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्ष ऋचा सिंह,सचिव अभिषेक शर्मा,रतीश गुप्ता, रविंदर पधान,बबिता सोम,देव राज सोम,शिव कुमार तथा मेरा शहर मेरी पहल के कोऑर्डिनेटर अंकुश चौधरी,विपुल सिंघल एवं कोषाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा इसमें मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...