Sunday, 11 July 2021

लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों को लेकर मेरठ और आसपास के जिलों में अलर्ट, सुरक्षा एजेंसी भी सतर्क


मेरठ 11 जुलाई (चमकता युग) लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में पकड़े गए अलकायदा के दो आंतकियों को लेकर मेरठ और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस ने मेरठ समेत कई जिलों में जांच पड़ताल को लेकर सर्तक किया है। आतंकियों के पास से प्रेसर कुकर बम व भारी मात्रा में विस्‍फोटक बम भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इनकी प्‍लानिंग भाजपा नेताओं समेत एक सांसद को उड़ाने की थी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इनके तार कई जिलों में जुड़े हो स‍कते हैं। खासकर के पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों से तार जुड़ सकते हैं।

मेरठ में एनआइए की टीम पहले से ही मौजूद है। टीम ने यहां खालिस्‍तनी लिबरेशन फोर्स के एक सदस्‍य को पंजाब से लेकर मेरठ आई है। यहां एनआइए की टीम पहले से सख्‍ती से जांच कर रही है। अब पुलिस टीम भी लखनऊ में हुई घटना को लेकर सतर्क हो गई है। बता दें कि पिछले गुरुवार को एनआइए की छह सदस्यीय टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ रामराज निवासी गगनदीप के घर की तलाशी ली थी। एनआइए को गगनदीप के घर से आधार कार्डऔर उसके लैपटाप से कुछ साक्ष्य मिले थे, लेकिन एनआइए की छापेमारी से एक दिन पहले गगनदीप दहेज उत्पीड़न के एक मुकदमे में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मोहाली (पंजाब) जेल भेज दिया था। एनआइए ने रिमांड पर लेकर गगनदीप से पूछताछ की थी। जांच में सामने आया कि गगनदीप ने केएलएफ को आठ पिस्टल सप्लाई की थीं, जिन्हें मेरठ से ही खरीदा था।

शामली के कैराना से जुड़ा था आतंकी कनेक्‍शन


दरभंगा प्‍लेटफार्म पर पार्सल ब्‍लास्‍ट मामले को लेकर शामली के कैराना से तार जुड़े थे। एनआइए और सुरक्षा एंजेंसियों ने जांच पड़ताल के दौरान यहां से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से हैदराबाद से दो सगे भाइयों इमरान मलिक व नासिर खान को गिरफ्तार किया था। ये दोनों भाई हैदराबाद में कपड़ा बेचने का काम करते थे। जिनका कनेक्‍शन लश्‍कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था। वहीं पकड़े गए अन्‍य के तार भी आतंकियों से जुड़े हुए मिले थे।  

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...