कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम रोहटा रोड पर कुछ युवक हाईस्पीड बाइक से स्टंट कर रहे थे। एक युवक ने अपनी बाइक से सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बुजुर्ग टक्कर लगने के कारण लहूलुहान हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक आरोपी को मौके पर पब्लिक ने दबोच लिया, जबकि दूसरा स्टंटबाज मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि मृतक की पहचान विजय गुप्ता (65) निवासी आदर्श नगर कालोनी के रूप में हुई। विजय गुप्ता के बेटे एयरफोर्स में तैनात हैं। विजय गुप्ता किसी काम से रोहटा बाईपास गए थे। बाईपास से लौटते वक्त रोहटा रोड पर स्टंटबाजों ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बुढ़ाना गेट निवासी बिट्टू कश्यप के रूप में हुई है। पीड़ित परिवार ने थाने पर घटना की तहरीर दी है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।
Sunday, 11 July 2021
स्टंटबाजी कर रहे युवकों ने एक बुजुर्ग को जबरदस्त टक्कर मार दी
मेरठ 11 जुलाई (चमकता युग) कंकरखेड़ा क्षेत्र में रोहटा रोड पर शनिवार शाम बाइक से स्टंटबाजी कर रहे युवकों ने एक बुजुर्ग को जबरदस्त टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद एक आरोपी भाग निकला, जबकि दूसरे को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment