Monday, 12 July 2021

संयुक्त व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मण्डलायुक्त मेरठ से मिला


मेरठ 12 जुलाई ( चमकता युग)  संयुक्त व्यापार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व मे मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल, मेरठ से नहर अथवा नालों पर बने नए पुल के निर्माण के पश्चात पुराने जर्जर पुल को हटवाए अथवा नीलाम कराए जाने के संबंध में मिला।

संज्ञान में लाया गया कि विकास के चलते मेरठ मण्डल में नालो तथा नदियां अथवा नहरों पर यातायात व्यवस्था बढ़ाए जाने हेतु पुल का निर्माण सिंचाई विभाग अथवा पीडब्ल्यूडी के द्वारा विभिन्न विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। पिछले कुछ समय में ऐसे कई नए पुलों का निर्माण किया गया जिनके कारण यातायात की परेशानियां खत्म हुई। नए पुल के निर्माण के पश्चात वहां पर खड़े जर्जर पुराने पुल को ना तो नीलाम किया जा रहा है और ना ही उसका मलबा विभाग द्वारा अपने इस्तेमाल में लिया जा रहा है। ऐसे कई पुराने पुल हैं जिनको हटाए अथवा नीलाम कराए जाने की आवश्यकता है इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और साथ ही उन पुराने पुल पर गलती से चलने वालों की जान को खतरा नहीं होगा । 

निवेदन किया कि ऐसे सभी पुराने पुल जैसे ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद ब्लाक रजपुरा जिला मेरठ में काली पर स्थित जो इस्तेमाल में नहीं आ रहे हैं और उनकी वैकल्पिक व्यवस्था नए पुल के निर्माण से की जा चुकी है उनको चिन्हित कर नीलाम कराया जाए ताकि सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी भी हो सके और साथ ही पुराने पुल के द्वारा भविष्य में टूटने गिरने पर किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो । 

इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी, विनेश जैन, मंत्री विकास गोयल, सोनी मग्गू, अरविंद चौधरी, अनुज त्यागी, नमन अग्रवाल, राजीव सिंघल, अमित जैन, सचिन मोहन मुकेश मित्तल , रजत कुमार, अम्बुज रस्तोगी, शम्मी आनंद आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...