Monday, 12 July 2021

जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह ने की आदित्य से लखनऊ में मुलाकात।


मेरठ 12 जुलाई ( चमकता युग)  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष पिंकी सिंह लखनऊ में आदित्य से मुलाकात की जिसमें चर्चा का विषय आने वाला चुनाव बना। जिसमें आदित्य ने पिंकी सिंह से बोला अपने साथ और जी महिलाओं को जोड़ें और दूसरों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें और अपनी कमेटी गठित करें चुनाव के हर तरह की तैयारी में हम तुम्हारे साथ हैं। बैठक का मेन मुद्दा 2022 में शिवपल को लाना है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...