Wednesday, 14 July 2021

झमाझम बारिश में गर्मी से राहत,नालों का पानी आया बाहर लोगो का हाल हुआ बेहाल।


मेरठ 14 जुलाई (चमकता युग) लंबे समय से मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को बुधवार दोपहर को हुई झमाझम बारिश से राहत मिली। दूसरी तरफ, जलनिकासी की व्यवस्था ठीक न होने के कारण जिले में कई जगह जलभराव हुआ। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।माधव पुरम, बागपत रोड, शारदा रोड ईस्टर्न कचहरी रोड, अबुलेन, जगन्नाथ पुरी और बहुत जगह पर बुधवार को बारिश के कारण जलभराव हो गया जिस कारण वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण बहुत सी जगहों पर नालों का पानी भी बाहर आ गया जिस वजह से लोगो अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश में वाहनों के फंसने के कारण जाम की स्थिति भी बनी। यही हाल आबू नाला वैशाली कॉलोनी का भी हुआ।वही दूसरी तरफ ये ही नजारा  ईस्टर्न कचहरी रोड के पास आरएसएस कार्यालय के पास देखने को मिला।इस तरह के जलभराव को देख कर नगर निगम कार्यशैली पर भी सवाल उठ खड़े होते है जो लाखो के टेंडर पास होते है उसकी आई हुई रकम जाति कहा है।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...