Wednesday, 14 July 2021

महानगर कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न।

मेरठ 14 जुलाई (चमकता युग) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर मेरठ की कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशन में संपन्न हुई। संगठन के महानगर अध्यक्ष मधुसूदन कौशिक व मंत्री विनीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक में नगर कार्य समिति के समक्ष प्रदेश स्तर से जारी किया गया कि 21 सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सुनाया गया। जिसमें एक अप्रैल 2005 से पूर्व के शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन आकांक्षी जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति एसीपी का लाभ प्रोन्नत वेतनमान विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं फर्नीचर बिजली की उपलब्धता 17140 व 18150 का लाभ, परिवार नियोजन भत्ता बहाल करने 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने से पूर्व मृतक शिक्षकों को ग्रेजुएटी का लाभ सामूहिक बीमा की कटौती शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों को स्थाई करने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक वापस लेने मृतक शिक्षक के आश्रितों को नौकरी देने विद्यालय में बिना सुविधा दिए जबरन ऑनलाइन कराए गए कार्यों पर रोक प्रत्येक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति आदि मांगों को लेकर प्रदेश स्तर से संघर्ष जारी है ।उन्होंने कहा कि शिक्षकों को एकजुट रहते हुए प्रदेश में नेतृत्व के निर्देश अनुसार लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना है तथा सभी समस्याओं का निदान कर आना है ।बैठक में अनिल शर्मा, संजीव भारद्वाज, दिलशाद अली, सुनील कुमार सन ऑफ संजीव पाठक, नितिन, अनिल त्यागी, सविता शर्मा, राकेश शर्मा, पूनम रॉयल, अर्चना सक्सेना, सुनीता वर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...