Tuesday, 13 July 2021

चुनावी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने,चले लाठी-डंडे।


मेरठ 13 जुलाई (चमकता युग) मेरठ के सरधना क्षेत्र के सलावा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों में जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियार चले और तमंचे भी लहराए। संघर्ष में एक पक्ष से प्रधान का बेटा व चाचा और दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में उपचार कराया। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सलावा गांव निवासी सुशील देवी पत्नी योगेश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि चुनावी रंजिश में प्रधान पक्ष के बच्चे उनके बच्चों पर छींटाकशी करते हैं। इसी रंजिश में सोमवार को वर्तमान ग्राम प्रधान बंटी सोम व उसके बेटे और चाचा समेत करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर पर हमला बोल दिया।जिसमें उसका बेटा ईशु व प्रशांत और पति योगेश घायल हो गया।

उधर, प्रधान बंटी ने तहरीर में बताया कि उसका बेटा अनिकेत उर्फ राजा सोमवार को घेर से दूध लेकर घर लौट रहा था। तभी दूसरे पक्ष ने उसके बेटे पर छींटाकशी कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया। उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वह स्वयं और उसके चाचा सोमबीर समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, तभी उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें बंटी ने बताया कि उनका बेटा अनिकेत उर्फ राजा व उनके चाचा सोमबीर घायल हो गए।

इसके बाद दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, कुछ लोग दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में जुटे हैं।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...