थाना सरूरपुर अंतगर्त एक गांव निवासी युवक को कुछ दिन पहले परतापुर निवासी व्यक्ति ने उसकी शादी कराने का झांसा दिया था। आरोपित ने कंकरखेड़ा निवासी युवती से शादी कराने के नाम पर उसकी एवज में साठ हजार रुपये भी लिए थे। बीती 11 जुलाई को रीति-रिवाज के साथ कंकरखेड़ा के एक घर में शादी हुई थी। जिसे बाद युवक खुशी-खुशी दुल्हन को घर भी ले आया था।
आरोप है कि बीते शनिवार को विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपित दुल्हन घर से पांच हजार रुपये नकद, करीब डेढ़ लाख रुपये के आभूषण और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी ससुराल पक्ष के लोगों को तब हुई।
जब अगले दिन सुबह उन्हें होश आया। परिजनों ने आसपास कई जगह दुल्हन की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने इस संबंध में थाने में भी कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं शादी कराने वाला बिचौलिया भी गायब है। बताया जाता है कि परिजन बिचौलिया को तलाशकर बहू को वापस लौटाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।

No comments:
Post a Comment