मवाना निवासी नूर आलम सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग कर रहा है। पिता की मवाना में ही कारपेंटर की दुकान है। कुछ समय पूर्व नूर आलम का संपर्क दीपक निवासी अछरौंडा नाम के युवक से हुआ। दीपक ने बताया कि उनका दिल्ली पुलिस में एक अधिकारी से परिचय है और वह दरोगा भर्ती करा देगा। इस काम के लिए दीपक ने नूर आलम से 7 लाख रुपये से ज्यादा की रकम हड़प ली। कुछ रकम नकद दी गई और बैंक खाते में ट्रांसफर कराई गई।
अब जब नूर आलम का चयन नहीं हुआ तो दीपक से रकम वापस मांगी गई। पैसा नहीं मिला तो नूर आलम ने इसी मामले में शिकायत बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से कर दी। इसके बाद पुलिस को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। पुलिस ने फोन पर दीपक से संपर्क किया तो उसने थाने पहुंचने की बात कही। हालांकि इस दौरान अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर दीपक मकान पर ताला लगाकर फरार हो गया। आरोपी का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

No comments:
Post a Comment