Wednesday, 18 August 2021

सड़क हादसों में मासूम बच्चे सहित तीन की मौत


मेरठ/सरधना  18 अगस्त(चमकता युग) मंगलवार को दो अलग-अलग हादसे में एक मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई। करनाल हाईवे पर बपारसी में बेकाबू कार पीएसी के ट्रक में जा घुसी जिसमें कार सवार की मौत हो गई। वहीं, नानू गंगनहर पुल पर डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया जिसमें महिला और मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

पहली घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बपारसी गांव के निकट हुई। 22 वर्षीय सोनू पुत्र सुभाष अपनी कार से सरधना की तरफ आ रहा था। कार की स्पीड अधिक थी, जिसके चलते वह बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पीएसी के ट्रक में जा घुसी। इसमें सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पीएसी के ट्रक और कार को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों ने थाने में घटना की तहरीर दी है। उधर, दूसरी घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे नानू गंगनहर पुल पर हुई। बड़कली दौराला निवासी गौतम अपनी पत्नी प्रिया और तीन माह के बच्चे आरव के साथ बाइक से दिल्ली से वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह नानू गंगनहर पुल पर पहुंचा तो तेजगति से आ रहे एक डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। डंफर की चपेट में आने से प्रिया और आरव की मौके पर मौत हो गई। जबकि गौतम को भी काफी चोट आई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लिए और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना के बाद डंपर चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने डंपर और उसके चालक को कब्जे में ले लिया था। पीड़ित गौतम ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। उधर, नानू पुल पर हुए हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाया। जाम खुलने पर सभी ने राहत की सांस ली। 

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...