सहारनपुर 17 अगस्त (चमकता युग) सहारनपुर सिंह ब्रदर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन मे आज सिख समाज और अन्य समाज के लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और समाज मैं निस्वार्थ रूप से सेवा करने का निर्णय लिया । संस्था अध्यक्ष मनिंदर सिंह ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 3 साल से जरूरतमंद लोग और राहगीरों की हर तरह की मदद व सिख धर्म का प्रचार भी कर रही हैं और हमेशा इसी तरह सेवा करती रहेगी शहर में कोई भी आपदा आने पर हमारी संस्था इस तरह के कार्यों में हमेशा सबसे आगे रहती हैं । हमारी संस्था से जो भी लोग समाज में सेवा करने के लिए जुड़ रहे हैं मैं उनका दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।
पनियाली से आए बाबा रणजीत सिंह , संस्था अध्यक्ष मनिंदर सिंह , प्रबंधक मनजोत सिंह और हेड ग्रंथि परविंदर सिंह ने आई कार्ड और नियुक्ति पत्र देकर समाज के लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाई ।
इस अवसर पर वैभव ठकराल , गुरमीत सिंह , जसवीर सिंह , हरमीत सिंह , तरनजीत सिंह , राजविंदर सिंह , मनिंदर सिंह , अमृत सिंह , जोगिंदर सिंह , शेर सिंह , अनुज सिंह , अतुल कुमार , रितिक सिंह , परमवीर सिंह , परमीत सिंह , गुरदयाल सिंह , जसमीत सिंह , ब्रजराज सिंह , मनप्रीत सिंह , शुभम कुमार, जसमीत सिंह , गौरव कपूर आदि उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment