Sunday, 15 August 2021

युवा एकता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अंकित शर्मा ने सरधना विधायक के सचिव से की मुलाकात।


मेरठ 14 अगस्त (चमकता युग) युवा एकता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अंकित शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के सरधना विधायक ठा.संगीत सोम के कैंप कार्यालय पर सरधना विधायक संगीत सोम के निजी सचिव शेखर से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।इसी के साथ सरधना विधायक संगीत सिंह सोम के निर्देशानुसार संगीत सोम के छोटे भाई सागर सोम ने सरधना विधानसभा के समस्त गांव का भ्रमण किया। मौके पर पीयूष मुखिया,मोहित प्रधान,मोहित शर्मा लावड़,परवीन बजरंगी लावड़,अनुज सैनी लावड़, राजकुमार सैनी बड़ागांव,कवीन्द्र झिंझाड़पुर आदि के साथ नंगली साधारण,देदुपुर नागौरी,ख़ालिदपुर,दांदूपुर,फलावदा कस्बा,महलका आदि गांवों में ग्रामीणों से मिलकर हाल चाल जाना।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...