Saturday, 14 August 2021

मेरठ के युवक ने भेजा महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस।



नेशनल 14 अगस्त(चमकता युग) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय आईपीएल खेलने के लिए यू.ए.ई गए हुए हैं। इसी बीच उनका नाम एक विवाद में सामने आया है। मेरठ के युवक ने 2000 रुपये के लिए धोनी को नोटिस भेज दिया है।इस युवक ने दो हजार रुपये जिम की फीस को वापस न करने के संबंध जिम स्पोर्ट्स फिट के मैनेजर देवेश कामरा,जिम के प्रमोटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को नोटिस दिया है।दरअसल,मेरठ के सचिन शर्मा ने नर्भया आर्केड में चल रही स्पोर्ट्स फिट जिम में 2000 देकर एंट्री ली थी।इस दौरान उनसे कहा गया था कि अगर कोरोना की वजह से जिम बंद होती है तो उन्हें एंट्री के पैसे वापस मिल जाएंगे।लेकिन कोरोना की वजह से जिम बंद होने के बाद जिम स्पोर्ट्स फिट के मैनेजर देवेश कामरा ने सचिन शर्मा को पैसे देने से मना कर दिया।जिसके बाद सचिन ने नोटिस जारी करवा दिया।वहीं,इस मामले पर धोनी के मैनेजर का कोई भी बयान नहीं जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...