Saturday, 28 August 2021

रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सौजन्य से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


हापुड़  28 अगस्त (चमकता युग) रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के सौजन्य से खेल दिवस की पूर्व संध्या पर आज 1500  मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद हापुड़,  मेरठ, और बुलंदशहर के धावकों ने भाग लिया। जिसमें जितेंद्र कुमार निवासी नया गांव इनायतपुर (हापुड़) ने प्रथम स्थान, तथा आशीष कुमार निवासी बछलौता (हापुड़) ने द्वितीय व विपिन निवासी हस्तिनापुर मेरठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रुद्रा कॉलेज के प्राचार्य डॉ गंगादास सिंह ने प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल टी-शर्ट व नगद धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया तथा उन्हें कॉलेज की ओर से निशुल्क शिक्षा का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर गढ़ क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देने वाले लोदीपुर छपका के निवासी जितेंद्र अधाना व कोशिंद्र अधाना को भी सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर बी.पी.ई.एस. के  गुरुमेहर खरे चीफ प्रॉक्टर, आर आई टी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य  जफर वशी,विकास मोहन  हरेंद्र सिंह, शैंकी त्यागी, रवि कुमार, अश्विनी मिश्रा, रिंकेश, अंकित, मिथुन कुमार,  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...