Friday, 13 August 2021

प्रेमिका ने मांगे फौजी से गिफ्ट में उसके बच्चों के हाथ,एस.एस.पी से की पत्नी ने शिकायत।


मेरठ 13 अगस्त(चमकता युग)मेरठ में पति-पत्नी और वो के मामले में बच्चे निशाने पर आ गए हैं। प्रेमिका ने फौजी को मैसेज भेजकर गिफ्ट में बच्चों के हाथ मांगे हैं। पत्नी को पता चला तो उसने विरोध जताया। इसके साथ ही एसएसपी कार्यालय में शिकायत की। आरोप लगाया कि चार दिन से अंजान लोग घर पर पत्थर फेंक रहे हैं।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हरीनगर निवासी महिला संतोष सोम ने बताया कि करीब दो साल पहले पति राजीव की तैनाती देहरादून में थी। वहां उसके किसी महिला से संबंध हो गए। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो विरोध किया। इसके बाद उसने घर आना बंद कर दिया। कुछ समय पहले पति की तैनाती गोवा हो गई।एक माह पहले वह छुट्टी आया तो उसने पति का मोबाइल चेक किया। उसमें देहरादून निवासी महिला ने मैसेज भेजकर उसके दोनों बेटों के हाथ गिफ्ट में मांगे थे। पति ने देने का भी वायदा कर दिया था। इसको लेकर उनमें झगड़ा हुआ तो पति अपने गांव चला गया। वह शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और कार्रवाई की मांग की।महिला ने बताया कि कुछ दिनों पहले पति अपनी प्रेमिका को लेकर सरधना गांव में पहुंच गया था। इसकी जानकारी पर जब वह गांव पहुंची तो उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की थी। इस संबंध में पति, सास समेत सात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि पुलिस धारा हटाने के चक्कर में है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...