मेरठ 13 अगस्त(चमकता युग) लक्ष्मी के दर्शन कराने के बहाने भोली-भाली महिलाओं से जेवर ठगने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा।आरोपी मेरठ जनपद का रहने वाला है।थानाध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि आरोपी अमन पुत्र यासीन निवासी असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ का रहने वाला है।फरार होने वाला साथी आबिद पुत्र जफर उसी के गांव का रहने वाला है। दोनों ने गुरुवार को साप्ताहिक बाजार से महिला से कुंडल व जेवारात ठगे थे। उसकी जेब से ढाई हजार रुपए भी निकाले थे। आरोपी के पास से जेवरात, रुपए बरामद हो गए हैं। कोतवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। वह गिरोह के साथ आर्थिक लाभ हेतु चोरी व ठगी करता है। अकेली महिलाओं को देखकर बहला-फुसलाकर उनके जेवरात निकलवा लेते हैं। लक्ष्मी के दर्शन कराने के बहाने 10 कदम पीछे चलने को कहते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं। आरोपी के कब्जे से बाइक भी बरामद हुई है। अमन व आबिद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस आबिद की तलाश कर रही है। अमन को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

No comments:
Post a Comment