Friday, 13 August 2021

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गांव खेडा में पौधारोपण और गंगा गोष्ठी का आयोजन।






मेरठ 13 अगस्त(चमकता युग) गंगा विचार मंच नमामि गंगे परियोजना जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गांव खेडा पंचायत घर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के साथ में गंगा सहित गंगा की सहायक नदियों के संरक्षण व प्रदूषण मुक्त रखने के बारे में विस्तृत चिंतन मनन करते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर पर रजत शर्मा ने भारत सरकार नमामि गंगे परियोजना की गंगा विचार मंच के उद्देश्यों पर्यावरण संरक्षण व गंगा को प्रदूषणमुक्त किए जा रहे। कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व वर्षा जल संचय के लिए प्रेरित किया। उपस्थित ग्रामीणों से कहा अपने पर्यावरण के शुद्ध गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।आज के कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के जनपद मेरठ संयोजक डा.विजय पंडित सहसंयोजक,विकास शर्मा ग्राम प्रधान,कपिल कुमार,अंकित शर्मा खेडा,थान सिंह,सचिन, मोहित सहित अन्य ग्रामीणों की सहभागिता रही और सभी ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने और भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना से जुड़ने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...