(1) लोधों का मंदिर बागपत गेट, (2) गुरुद्वारा कोटला, (3) शिव मंदिर गीता जैन के सामने वाली गली में, (4) प्राथमिक विद्यालय बागपत गेट, (5) सरदार पटेल इंटर कॉलेज शारदा रॉड ब्रह्मपुरी।
ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा व ब्रह्मपुरी मण्डल वैक्सिनेशन प्रभारी अंजुम निज़ामी व सह-प्रभारी विकास जाटव सहित मुस्लिम समाज के वरिष्ठ सामाजिक लोगो ने लोगो को जागरूक कर खूब वैक्सीन लगवाई।
इस अवसर पर ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा व ब्रह्मपुरी मण्डल कोविड वैक्सीन प्रभारी अंजुम निज़ामी व सह-प्रभारी विकास जाटव एवं विशेष रूप से मुस्लिम समाज से सरफराज अंसारी, मौलाना अनवर साहब, हाजी सलीम, रफीक अंसारी, लियाकत सैफी, मौलाना आज़ाद जैसे वरिष्ठ सामाजिक व्यक्तियों की उपस्थित रहीं।

No comments:
Post a Comment