मेरठ 16 अगस्त(चमकता युग) ग्लोबल सोशल कनेक्ट द्वारा 15 अगस्त को शाम 5:00 बजे पल्लवपुरम के रेन बसेरा में गरीब बच्चों के साथ 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।यह बच्चे ग्लोबल सोशल कनेक्ट के तारे जमीन पर कार्यक्रम के तहत शिक्षा भी ग्रहण करते हैं।ग्लोबल सोशल कनेक्ट द्वारा इस दिवस पर गरीब बच्चों को एक नारा भी दिया गया 'अपनों में जो जंग छिड़ी है,वह खत्म होनी चाहिए,देश के हर बच्चे के हाथ में कलम होनी चाहिए।कमजोर वर्ग के बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का संचालन रफत खान ने किया जो छटी कक्षा की छात्रा है।जहां बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे उत्साह से गीत सुनाए , कविताएं पढ़ी,नृत्य भी दिखाए। वहीं एक बच्ची रुकैया खान ने अपने भाषण से सबका मन मोह लिया और संस्था के सचिव अभिषेक शर्मा ने उस बच्ची की प्रतिभा को देखकर उसे आई.ए.एस बनने में शिक्षा देने की सहायता करने का वादा किया।ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह,ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को सही मायने में स्वतंत्रता का एहसास तब होगा जब किसी बच्चे को गरीबी के कारण अपनी जरूरतों और अपनी शिक्षा के साथ समझौता ना करना पड़े।इस कार्यक्रम में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सचिव अभिषेक शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि समाज का यह कर्तव्य है कि वह इन गरीब बच्चों के आंखों के सपनों को पहचाने और उन सपनों को पूरा करने में आगे बढ़ कर योगदान दें तभी महात्मा गांधी और भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सकेगा।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योति सिरोही, प्रधानाचार्या,दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,पिलखवा रहीं।उनका कहना था कि वे ग्लोबल सोशल कनेक्ट के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से बेहद प्रभावित हुई।और हर एक गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए वह हर संभव मदद करेंगी।इस मौके पर मेरा शहर मेरी पहल के कोऑर्डिनेटर और जी.एस.सी के सदस्य विपुल सिंघल का कहना था कि समाज के शिक्षित और जागरूक लोगों को समाज के गरीब बच्चों के साथ जोड़ने का मॉडल जो ग्लोबल सोशल कनेक्ट ने बनाया है उसको संपूर्ण प्रदेश में विस्तारित किया जाना चाहिए। अंत में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों द्वारा इन बच्चों को पुरस्कार दिए गए।इस कार्यक्रम में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के प्रबंधक राहुल गौतम,उपसचिव डॉ.सुरभि नंदा,कोऑर्डिनेटर बबीता सोम,अश्वनी नंदा,देवराज सोम,गुलशन ,समद,शोभित गर्ग, नवीन अग्रवाल,मनुरा गौतम,मनु शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment