मेरठ 12 अगस्त(चमकता युग) संयुक्त व्यापार समिति मेरठ रजि.के महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में कोरोना महामारी के चलते मंदी से उभारने के लिए व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के बिजली बिल में फिक्स चार्जेस माफ किए जाने तथा मेरठ जनपद में सड़कों के किनारे लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के चारों तरफ फैली गंदगी की सफाई कराए जाने, बिजली के खंभों एवं ट्रांसफार्मर के सहारे लगे लोहे के फ्रेम में जड़े विज्ञापनो को हटाए जाने के सम्बन्ध में अरविन्द मल्लप्पा बंगारी (आई.ए.एस), प्रबन्ध निदेशक पी.वी.वी.एन. एल मेरठ से मिला। संपूर्ण उत्तर प्रदेश 24 मार्च 2020 से कोरोना महामारी की चपेट में आया हुआ है। पिछले साल काफी लंबे समय तक लॉकडाउन रहा और उसके बाद भी कुछ व्यापार जैसे होटल, रिजॉर्ट,रेस्टोरेंट,मंडप,वाटर पार्क, सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्सेस, जिम्नेजियम लॉकडाउन खुलने के उपरांत भी नहीं चल पाए और बाकी व्यापार मन्दी के कारण बन्द होने के कगार पर हैं । कोरोना महामारी की रोकथाम के कारण सरकार की व्यापारियों पर पाबंदियां रहीं जिनके कारण सभी व्यवसाय की आय पर फर्क पड़ा है।व्यवसायी पिछले वर्ष से अब तक उभर नहीं पाए हैं। बहुत से विव्यासायो से अपने यहां कार्य कर रहे लोगों की तनख्वाह भी देने के लिए पैसे इकट्ठे नहीं हो पा रहे हैं। इस वर्ष भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने इस व्यवसाय को बिल्कुल चौपट कर दिया है। मेरठ जनपद में सड़क के किनारे लगे डिस्ट्रीब्यूशन हेतु ट्रांसफार्मर के प्लेटफार्म के चारों और ऊंची-ऊंची घाँस तथा गंदगी के अंबार लगे हुए हैं । इनके ठीक से रखरखाव ना होने के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटना/ फाल्ट भी होता रहता है द्य आपके संज्ञान में यह भी लाना है कि मेरठ जनपद तथा आपके अधीन आने वाले क्षेत्रों में अधिकांश बिजली के खंभों पर तथा ट्रांसफार्मर की सुरक्षा हेतु लगी जाली के चारों ओर लोहे के पाइप में फ्लेक्स लगाकर विज्ञापन लगे रहते हैं। इन लोहे के पाइप में जड़े विज्ञापनों से आम जनता को कभी भी बिजली से होने वाली दुर्घटना का खतरा बना रहता है। संस्था सदस्यों ने निवेदन किया कि-
1. मेरठ जनपद में लगे ट्रांसफार्मर के चारों और घास/पेड़ तथा अन्य किसी प्रकार की गंदगी को नियमित रूप से सफाई कराने के लिए उचित कार्यवाही के निर्देश ।
2.बिजली के खंभों पर तथा ट्रांसफार्मर के सुरक्षा जाल पर किसी भी प्रकार का विज्ञापन ना लगे यह सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है।
3.बिजली के बिल में से फिक्स चार्ज 1अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक के लिए हटा लिया जाए। बिजली का बिल उतना ही हो जितनी बिजली की खपत इन व्यवसाइयों के द्वारा की जा रही हो।
व्यवसायी एवं व्यवसाय को जिंदा रखने हेतु समिति सदस्यों ने उपरोक्त निर्णय लेकर सभी व्यवसायियों को राहत प्रदान करने का निवेदन किया।
इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल,महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी,अंकुश चौधरी, ऋचा सिंह,विनेश जैन,सोनी मग्गू, मुकेश कुमार,विकास गोयल, अमित जैन,सचिन मोहन आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment