मेरठ 12 अगस्त(चमकता युग)मेरठ जनपद में प्रतिदिन अपराधिक घटना होना आम बात हो रही है। मेरठ शहर हो या देहात प्रतिदिन हत्या,लूट-डकैती की घटनाओ के कारण मेरठ के व्यापारी,उद्यमी व आम नागरिक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। बहन बेटियो के साथ हो रही छेड़-छाड़ एवं छिनैती की घटनाओ से उनका घर से निकलना दूभर हो रहा है। अपराधिक घटनाओ का शिकार अधिकांश व्यापारी व उद्यमी होता है ऐसे में संयुक्त व्यापार समिति, मेरठ की एक जागरूक संस्था होने के कारण किसी के साथ भी होने वाली घटना को नजर अंदाज नहीं कर रही है। हाल ही में मेरठ की कुछ घटनाएं संज्ञान हेतु प्रेषित की
1. दिनांक 24 -25 जुलाई की मध्य रात्रि में थाना नौचन्दी क्षेत्र में सिक्योरिटी का काम करने वाले व्यापारी राज कमल राजपूत के घर 10 लाख से अधिक की चोरी जिसके अंदर चोरी का समय साथ के मकान पर लगे सेफ्टी कैमरे में साफ नजर आ रहा है तब भी घटना का खुलासा ना किया गया।
2.सदर थाना क्षेत्र में सरकारी विभाग के अधिकारी के चालक संदीप के साथ व्हाट्सएप हैक कर लोगों को अश्लील फोटो भेजे जाने का मामला।
3.सदर थाना क्षेत्र में ही आने वाले सोतीगंज इलाके में पुलिस द्वारा 198 कैमरे लगे होने के बावजूद उनकी निगरानी ना किया जाना।
4.सदर बाजार थाना क्षेत्र में ही दिनांक 24 जुलाई को 217 वेस्ट एन्ड रोड निवासी कुमारी रिया पुत्री राजेंद्र कुमार के साथ मंदिर से वापस आते समय चौन की लूट होना,कैमरे में घटना कैद होने के बाद भी बदमाशों को ना पकड़ा जाना और पुलिस द्वारा यह कहा जाना कि कैमरे में फोटो साफ नहीं दिखाई दे रही है यह पल्ला झाड़ने की आदत।
5.कोतवाली थाना क्षेत्र में हापुड़ अड्डा स्थित भगत सिंह मार्केट में सर्राफ कपिल वर्मा के यहां से नौकर सिराज निवासी खरखौदा द्वारा 270 ग्राम सोना लेकर फरार हो जाना जिसका अभी तक पता नहीं लगा पाई स्थानीय पुलिस।
6.थाना भावनपुर क्षेत्र में 26 जुलाई को हसनपुर चौकी के पास से टी.पी नगर निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल से 15 लाख रुपए की लूट हो जाना।
7.25 जुलाई को डिप्टी सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास विक्टोरिया पार्क से विशाल की बाइक चोरी हो जाना।
8.आज से 1 माह पूर्व 21 जून को दिल्ली गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ी बाजार में लोहा व्यापारी न्यू मोहनपुरी निवासी रजत की दुकान राम आयरन स्टोर से 7.5 लाख की चोरी का मामला अभी तक खोला जाना लंबित है ।
इसी प्रकार की अनेको घटनाओ से मेरठ की जनता-व्यापारी-उद्यमी दहशत में है। यद्यपि हाल ही में नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने अपने प्रयासों से कुछ हद तक अपराधियों के अपराध में रोकथाम की है ।
मेरठ शहर में सबसे गंभीर समस्या है सड़को पर जाम लगा रहना जिसके लिए उच्च स्तर का ट्राफिक प्लान बनाया जाना, सड़को पर पुराने स्कूटर इंजनों के जुगाड़ के इस्तेमाल रोकना,ई- रिक्शा की संख्या को नियमित करना द्य इन सभी कार्य की रुपरेखा बनाना और उनका सख्ती से क्रियान्वन जिससे मेरठ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेद्यव्यापारी उद्यमी व आम नागरिक की अपेक्षा है कि आप हम सब की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर अपराधियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर मेरठ को अपराधियो से मुक्त करेंगे तथा मेरठ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुद्रण करेगे।इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल,महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,उपाध्यक्ष सुशील रस्तोगी,मुकेश कुमार, विकास गोयल,अमित जैन, सचिन मोहन आदि उपस्थित रहे।
Thursday, 12 August 2021
संयुक्त व्यापार समिति मेरठ रजि.के महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व मे मेरठ जनपद की बिगड़ती कानून एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किये जाने के सम्बन्ध में में एक ज्ञापन पुलिस महानिदेशक उ.प्र लखनऊ को दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment