मेरठ 14 अगस्त(चमकता युग)13 अगस्त को पुलिस को गंग नहर के पास दो लड़कियों के शव मिले थे।अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि दोनों लड़कियों की हत्या कर उनके शवों को यहां फेंका गया था।साथ ही पुलिस ने हत्या करने वाले युवक गौरव त्यागी को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के मुताबिक इन दोनों लड़कियों में से पहली नानू गांव की अफसाना और दूसरी अफसाना के भाई की साली हिना थी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।हत्या में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई है।मेरठ के सरधना क्षेत्र में गंग नहर स्थित नानू पुल के पास से रतनपुरी के लिए रास्ता गया है, यहां नहर से कुछ दूरी पर 13 अगस्त को इन दोनों युवतियों की लाश मिली है।जब आसपास काम कर रहे किसानों ने दोनों युवतियों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी. शवों से दुर्गंध भी आ रही थी।सूचना पर इंस्पेक्टर सरधना बृजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को घटना के बारे में बताया।जिसके बाद एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी और एस.पी देहात केशव कुमार ने भी घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि दोनों की एक सप्ताह पहले गोली मारकर हत्या की गई।पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों की उम्र करीब 25 साल है. युवतियों के शव की शिनाख्त की गई है।पुलिस मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी पर युवतियों के शवों का पोस्टमार्टम करा रही है।जिसके बाद परिवार को शव सौंपे जाएं गई।पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों की उम्र करीब 25 साल है।युवतियों के शव की शिनाख्त की गई है। पुलिस मेडिकल कॉलेज स्थित मोर्चरी पर युवतियों के शवों का पोस्टमार्टम करा रही है।जिसके बाद परिवार को शव सौंपे जायेगे।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि,इस मामले के मुख्य आरोपी गौरव त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है।गौरव ने कबूल किया है कि एक तरफा प्यार में हत्या को अंजाम दिया गया,हत्या करने के बाद शवों को अपनी कार से सब सरधना क्षेत्र में नहर से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। गौरव त्यागी सरधना क्षेत्र के नानू गांव का रहने वाला है।अफसाना गौरव त्यागी के गांव की रहने वाली थी,वहीं हिना गाजियाबाद की थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment