Saturday, 14 August 2021

लक्ष्मी दर्शन कराने के बहाने होली वाली महिला को फंसाने वाले व्यक्ति की मेरठ में तलाश।


हसनपुर 14 अगस्त(चमकता युग) लक्ष्मी दर्शन कराने के बहाने भोली भाली महिलाओं से जेवर ठगने वाले गिरोह के फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हसनपुर पुलिस ने मेरठ में दबिश दी। मुख्य आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। उसके एक साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।थानाध्यक्ष संजय तोमर ने बताया कि गुरुवार को साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आई महिला से दो युवकों ने कुंडल आदि आभूषण ठग लिए थे। एक आरोपी अमन पुत्र यासीन निवासी थाना किठौर को गिरफ्तार कर लिया गया था। आबिद पुत्र जफर फरार हो गया था। कोतवाल के मुताबिक फरार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। वह गिरोह के साथ आर्थिक लाभ के लिए चोरी व ठगी करता है। अकेली महिलाओं को देखकर बहला-फुसलाकर उनके जेवरात निकलवा लेते हैं।लक्ष्मी के दर्शन कराने के बहाने से 10 कदम पीछे चलने को कहते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं। फरार आरोपी आबिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव असीलपुर में में दबिश डाली। हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...