Monday, 13 September 2021

उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव में मोदी नगर विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की होगी भारी मतों से जीत -भाजपा नहीं दिखाई देगी दूर- दूर तक : आशीष शर्मा


 मोदीनगर 13 सितम्बर ।(चमकता युग) शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश वर्ष 2022 विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की बुरी तरह से हार होगी और मोदी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी भारी मतों से अपनी जीत दर्ज करायेगा।

शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि स्थानीय क्षेत्र में सांसद भाजपा से, विधायक भाजपा से और नगर पालिका परिषद का चैयरमेन भाजपा से और सरकार भी भाजपा की है,फिर भी मोदी नगर का आम नागरिक नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं । उत्तर प्रदेश शासन से गन्दे पानी के निकासी के लिए भारी मात्रा में अनुदान आता है फिर भी मोदी नगर की स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है । हल्की सी बारिश में सड़क पर गन्दे पानी के निकासी न होने कारण पानी सड़क एवं घरों में गंदा पानी भर जाता है । 

मोदी नगर विधानसभा क्षेत्र का किसान, किसान मजदूर, फैक्ट्रियों का मजदूर, खोखा पटरी वाले व्यापारियों आदि की समस्या ऐसे ही खड़ी है । शहर में जल निगम उत्तर प्रदेश द्वारा मोदी नगर में कराये जा रहे सिवरेज निर्माण कार्य में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री लगायी जा रहीं हैं ? लेकिन भाजपा सरकार में जन प्रतिनिधियों की दिखाने के दांत और खाने के और है। शहर के हालत इतने बत्तर कर दिये है कि दोबारा सांसद, विधायक व चैयरमेन चुनाव नहीं जीत पायेंगे । आगामी 2022 विधान सभा चुनाव में दूर तक दिखाई नहीं देंगे । जनता इनसे बेहद दुःखी है । जनता को इन्होंने सुविधा देने के बजाय नरक में धकेल दिया है । हर गली में गढडे, सड़के टूटी- फूटी पड़ी है । शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी नगर क्षेत्र की जनता इन्हें उखाड़ फेंकने का काम करेंगी ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...