चंडीगढ़ 13 सितंबर (चमकता युग) चंडीगढ़ टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव सरदार करतार सिंह कोचर ने सभा में मौजूद सभी टेंट व्यवसाईयों को जीएसटी,ई-वे बिल पर विस्तार से समझाया। उन्होंने व्यवसायियों को किसी भी सरकारी अफसर से प्रताड़ना किये जाने पर किस प्रकार बचाव किया जा सकता है उसके बारे में जानकारी दी। कार्यस्थल पर किस प्रकार बाहर की लेबर को अपने यहां काम पर आने से पहले कर्मचारियों के साथ अंडरटेकिंग लेकर किसी भी अनहोनी में बचाव के लिए जानकारी दी, ताकि आप अपना व्यवसाय बिना किसी भय के,बिना किसी चिंता के कर सकें। एडवोकेट इंदर जीने एमएसएमई पर किस प्रकार पंजीकरण किया जा सकता है तथा एमएसएमई के फायदों के बारे में विस्तार से चर्चा कर सभी टेंट व्यवसायियों को ज्ञान दिया। ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने सभी टेंट व्यवसायियों को चंडीगढ़ टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन को जनहित में कार्य कर अपनी एसोसिएशन का नाम किस प्रकार जनता के बीच स्थापित कर सकें और लोगों के दिलों में जगह बनाएं उसके बारे में चर्चा की। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन श्री अनिल आज़ाद,सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन कुमार अग्रवाल,अध्यक्ष विपुल सिंघल,महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर,कन्वीनर दीपक मित्तल,अंकुश चौधरी,एडवाइजर अधिवक्ता इंदर,दिल्ली फेडरेशन के अध्यक्ष विजेंद्र मान,चंडीगढ़ टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सरदार जगजीत सिंह,अध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह बिल्ली,महासचिव सतीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल मदान,कानूनी सलाहकार चंद्रपाल यादव,पंजाब टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ,महासचिव दिनेश कटारिया, रणवीर सिंह राणा,हरविंदर सिंह हैरी तथा चंडीगढ़ टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment