Sunday, 12 September 2021

वार्ड नं.48 में जल्दी उठेगा बिजली घर के पीछे का कूड़ा:शिखा सिंघल।




मेरठ 12 सितंबर (चमकता युग) दिल्ली रोड स्थित माधव पुरम सेक्टर 1 वार्ड नं.48 में स्थित बिजली घर से लगे मैदान में पिछले 15-20 वर्षों से कूड़ा पड़ा हुआ है। जोकि बहुत सी बीमारियों का आगमन कर रहा है और माधवपुरम निवासियों के लिए एक नासूर बन गया है। परंतु वार्ड नं.48 की पार्षद शिखा सिंघल ने नगर निगम और आवास विकास पर दबाव बनाकर इस समस्या का हल कर दिया है। पार्षद शिखा सिंघल ने बताया है कि इस माह के अंदर ही टेंडर खुलने वाला है जिसके बाद बिजली घर के पीछे का कूड़ा हटाया जाएगा और जल्द ही सेक्टर 2 पुलिस चौकी के पीछे की फेंसिंग का टेंडर भी खुलने जा रहा है जिसके बाद यह कार्य भी जल्द होगा। वही माधवपुरम निवासियों ने बताया है कि अब तक नगर निगम और आवास विकास में इन समस्याओं पर गौर नहीं किया था परंतु पार्षद शिखा सिंघल की मेहनत रंग ला रही है जिसके कारण हमें फैले हुए कूड़े कचरे की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...