Sunday, 12 September 2021

बहुत दिनों से पानी की फटी पाइपलाइन हुई ठीक।

मेरठ 12 सितंबर (चमकता युग) मेरठ के नगर निगम वार्ड नं.44 में कई दिनों से पानी की पाइपलाइन फटी होने के कारण मोहल्ले वालों को पानी नहीं मिल रहा था। इसकी शिकायत राजकुमार प्रदेश सचिव प्रशासनिक कार्य प्रभारी युवा एकता सेवा समिति ने नगर निगम के अवर अभियंता पंकज कुमार से इसकी की। युवा एकता सेवा समिति प्रदेश सचिव प्रशासनिक कार्य राजकुमार ने बताया की अवर अभियंता पंकज ने रविवार की छुट्टी होने के बाद भी पाइपलाइन को सही कराया। मोहल्ले वालों ने उनका आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी प्रकार से कार्य करने का हिम्मत प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...