Saturday, 11 September 2021

आर.एस.एस प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन पर की गई चादर पोशी।

मेरठ 11 सितंबर (चमकता युग) भारतीय उद्योग विकास व्यापार  मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने शनिवार को आर.एस.एस प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन के मौके पर नौचंदी स्थित हजरत बाले मियां की मजार पर चादर पोशी कर उनके स्वस्थ जीवन तथा लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी स इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्तियार अली गुड्डू,मौलाना अशरफ,नईम अहमद,सबिया खान,मोहसिना सैफी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...