Friday, 10 September 2021

एस.आर.एम.आई.एस.टी.एन.सी. आर कैंपस में एक दिवसीय ऑनलाइन और एक दिवसीय ऑफलाइन वर्क शॉप स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजन किया गया।

मोदीनगर 10 सितम्बर (चमकता युग) एस.आर.एम.आई.एस.टी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मोदीनगर के छाया पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय वर्कशॉप ऑफलाइन का आयोजन किया गया। वर्कशॉप का विषय ईटिंग हेल्दी हैबिट्स था। जिसमें संस्थान के मास्टर सेफ पंकज सिसोदिया ने रशियन सलाद प्रस्तुति को एवं उसके पोषक तत्व के बारे में बताया साथ ही साथ ऑनलाइन वर्क शॉप वाटर कंजर्वेशन विषय पर आयोजन किया गया वर्कशॉप में आमंत्रित वक्ता मिस कीर्ति शर्मा ने पानी को सुरक्षित करने के उपायों को बताते हुए छात्रों को पानी को किस तरह से प्रयोग करने पर बल दिया कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजिका डॉ.निर्मल शर्मा,यतेंद्र सिंह,पंकज सिसोदिया उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...