मेरठ 6 सितम्बर (चमकता युग) भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मेरठ महानगर नवनियुक्त अध्यक्ष अंजुम निज़ामी का आज उत्तर प्रदेश निवर्तमान अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी व भाजपा मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल व उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुरेश जैन रितुराज द्वारा पटका व फूलमाल पहनाकर स्वागत कर अपना आशीर्वाद दिया।
दूसरी तरफ मलयाना मंडल में मंडल अध्यक्ष मुस्तफा चौहान के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अंजुम निजामी का व निवर्तमान अध्यक्ष दिलशाद अहमद, तहसीन अंसारी व महामंत्री आफत सैफी का मलियाना मंडल में मुस्तफा चौहान के नेतृत्व में वहां के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए क्षेत्र में घूमे और उसके बाद मुस्तफा चौहान के यहां पर महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी ने वर्तमान में निवर्तमान पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मोर्चे को सशक्त बनाने की दिशा में क्या कदम उठाए गए इस पर चर्चा की। मौजूद पदाधिकारियों में महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी वर्तमान अध्यक्ष दिलशाद अहमद वसीम अंसारी, महामंत्री आफाक सैफी के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं में इमरान सैफी आसिफ लतीफ अंसारी आसिफ सैफी पप्पू पासी मुस्तफा चौहान कपिल जैन राशिद मेवाती इरफान तबस्सुम शादाब शाह खालिद अजीज जावेद सिद्दीकी मोहम्मद अहमद रमनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment